इस्लामाबाद:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है. मरियम ने बुधवार सुबह ट्वीट करके कहा कि मोदी जी आपको शुक्रिया, मेरी दादी के लिए सुंदर शॉल भेजने के लिए. मरियम ने लिखा है कि मेरे पिता खुद इस शानदार उपहार को मेरी दादी को सौंपेंगे. मरियम ने ट्वीट के साथ शॉल का फोटो भी अटैच किया है.
नवाज शरीफ, नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होकर पाकिस्तान लौट गए हैं. वे अपने साथ मोदी द्वारा उपहार में उनकी मां के लिए दिए शॉल ले गए हैं. गौरतलब है कि नवाज शरीफ कल शाम भारत की सफल यात्रा के बाद अपने देश लौट गए. भारत यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के अलावा अटल बिहारी वाजपेयी से भी मुलाकात की. मोदी से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे के मां के बारे में बात की थी.