दक्षिण कोरिया के अस्पताल में लगी आग,21 की मौत
सोल : दक्षिण कोरिया के एक अस्पताल में आज तडके आग लग गयी जिससे 21 लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये.योनहैप समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, राजधानी सोल के जेनसेओंग काउंटी में स्थित एक अस्पताल में आज तडके आग लगी. खबर में कहा गया है कि […]
सोल : दक्षिण कोरिया के एक अस्पताल में आज तडके आग लग गयी जिससे 21 लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये.योनहैप समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, राजधानी सोल के जेनसेओंग काउंटी में स्थित एक अस्पताल में आज तडके आग लगी. खबर में कहा गया है कि हादसे में मरने वाले ज्यादातर मरीजों की उम्र करीब 70 और 80 साल के आसपास थी.