कश्मीर मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है पाक सेना
वाशिंगटन:अमेरिका की एक जानी मानी विद्वान ने कहा कि पाकिस्तानी सेना कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं चाहती, क्योंकि इससे उसके अस्तित्व और देश के राजनीतिक ढांचे में उनके प्रभुत्व के सामने गंभीर चुनौती पैदा हो जायेगी. ‘फाइटिंग टू दि एंड : दि पाकिस्तान आर्मीज वे ऑफ वार’ की लेखिका सी क्रिस्टीन फेयर ने कहा, ‘वह […]
वाशिंगटन:अमेरिका की एक जानी मानी विद्वान ने कहा कि पाकिस्तानी सेना कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं चाहती, क्योंकि इससे उसके अस्तित्व और देश के राजनीतिक ढांचे में उनके प्रभुत्व के सामने गंभीर चुनौती पैदा हो जायेगी. ‘फाइटिंग टू दि एंड : दि पाकिस्तान आर्मीज वे ऑफ वार’ की लेखिका सी क्रिस्टीन फेयर ने कहा, ‘वह (पाकिस्तानी सेना) कश्मीर का समाधान नहीं करने जा रहे हैं.
सेना क्यों उस प्रक्रिया को आगे बढ़ने देगी, जो उसकी खुद की राजनीति को बेकार कर दे? मुङो लगता है कि भारत के लिए सबसे अच्छा यह है कि वह यथास्थिति बरकरार रहने की उम्मीद करे.’ क्रिस्टीन ने आगाह किया कि पाकिस्तानी सेना दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के बीच शांति की नयी पहल को फिर से बाधित करने की कोशिश करेगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था, जिसके बाद दोनों नेताओं ने पहली बार द्विपक्षीय वार्ता की और उक्त मुद्दे पर चर्चा हुई.