व्यक्ति ने ट्रक से गिरी 125,000 डॉलर की रकम वापस की

फ्रेस्नो : कैलिफोर्निया में स्थित एक चैरिटेबल संस्था ‘सालवेशन आर्मी’ की दुकान में काम करने वाले व्यक्ति को उसके कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. व्यक्ति ने एक बख्तरबंद ट्रक से गिरे, 125,000 डॉलर की रकम से भरे बैग को वापस कर दिया था. जोए कॉरनेल ने फ्रेस्नो बी को बताया कि मंगलवार को उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2014 12:02 PM

फ्रेस्नो : कैलिफोर्निया में स्थित एक चैरिटेबल संस्था ‘सालवेशन आर्मी’ की दुकान में काम करने वाले व्यक्ति को उसके कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. व्यक्ति ने एक बख्तरबंद ट्रक से गिरे, 125,000 डॉलर की रकम से भरे बैग को वापस कर दिया था. जोए कॉरनेल ने फ्रेस्नो बी को बताया कि मंगलवार को उसे रकम से भरा यह बैग मिला था। जब ट्रक फ्रेस्नो में लाल बत्ती के पास से गुजर रहा था तभी ट्रक से यह बैग गिर गया था.

52 वर्षीय कारनोल का कहना है कि रकम मिलने के बाद वह खुशी से चिल्लाने और रोने लगा. उसने निर्णय किया कि वह इसकी सूचना पुलिस में देगा. बिंक्स के प्रवक्ता ईडी चुनिंघम ने कहा कि ट्रक से रकम कैसे गिरी, यह स्पष्ट नहीं है लेकिन यह सुरक्षा से जुडा मामला है. कंपनी कॉरनेल को इनाम स्वरुप 5,000 डॉलर की राशि देगी और सालवेशन आर्मी को भी अलग से 5,000 डॉलर का अनुदान दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version