पाक सीमा चौकी पर तालिबान के हमले में सैनिक शहीद,16 उग्रवादी ढेर
इसलामाबाद:अशांत पश्चिमोत्तर कबीलाई इलाके में पाकिस्तान सीमा चौकी पर अफगानिस्तान की ओर से तालिबानी लड़ाकों की ओर से किये गये बड़े हमले में एक सैनिक और 16 आतंकी मारे गये. सेना के अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान के कुनार प्रांत के गुंद गांव में करीब 200 आतंकवादी एकत्र हुए और सुबह साढ़े पांच बजे नाओ […]
इसलामाबाद:अशांत पश्चिमोत्तर कबीलाई इलाके में पाकिस्तान सीमा चौकी पर अफगानिस्तान की ओर से तालिबानी लड़ाकों की ओर से किये गये बड़े हमले में एक सैनिक और 16 आतंकी मारे गये. सेना के अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान के कुनार प्रांत के गुंद गांव में करीब 200 आतंकवादी एकत्र हुए और सुबह साढ़े पांच बजे नाओ टॉप चौकी पर हमला बोल दिया. सेना ने हमले का समुचित जवाब दिया.
मुठभेड़ कई घंटों तक चली. सेना का कहना है कि अभी तक 16 आतंकवादी मारे गये हैं. सहायता के लिए हथियारबंद हेलीकॉप्टर भेजे गये हैं जो आतंकवादियों का सामना कर रहे हैं. मीडिया में आयी कुछ खबरों के अनुसार, कुछ हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान की सीमा में हैं. अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सेना का कहना है कि हमलावर बाजौर और स्वात इलाके के थे.