अमेरिका में विमान हादसे में 7 की मौत

बोस्टन: मैसाचुसेट्स में एक वायुसेना प्रतिष्ठान से उडान भर रहे एक छोटे विमान में आग लगने से उस पर सवार सभी सात लोग मारे गए.गल्फस्टरीम-चार विमान कल हांसकाम वायुसेना प्रतिष्ठान से उडान भरने के बाद जंगल इलाके में गिर गया. संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि विमान में आग लगी थी और सोशल मीडिया पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2014 3:11 PM

बोस्टन: मैसाचुसेट्स में एक वायुसेना प्रतिष्ठान से उडान भर रहे एक छोटे विमान में आग लगने से उस पर सवार सभी सात लोग मारे गए.गल्फस्टरीम-चार विमान कल हांसकाम वायुसेना प्रतिष्ठान से उडान भरने के बाद जंगल इलाके में गिर गया. संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि विमान में आग लगी थी और सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें आयी उसमें हादसा स्थल पर आग और धुआं नजर आ रहा था.

हांसकाम फील्ड एयरपोर्ट की निदेशक शेरोन विलियम्स ने कहा कि विमान पर सवार सभी सात लोग मारे गए. अग्निशमन विभाग के बचावकर्मी आज तडके घटनास्थल पर पहुंचे. एयरपोर्ट को परिचालन बंद कर दिया गया है. संघीय विमानन प्रशासन के एक प्रवक्ता जिम पीटर्स ने कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड घटना के कारणों की जांच कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version