नेपाल में बस दुर्घटना में चार भारतीयों समेत 17 लोगों की मौत

काठमांडो : पश्चिमी नेपाल में हिंदू तीर्थयात्रियों से खचाखच भरी एक बस के नदी में गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गई है जिनमें कम से कम चार भारतीय हैं.अधिकारियों ने बताया कि बस में करीब 60 तीर्थयात्री सवार थे जिनमें से अधिकतर भारतीय थे. बस स्वर्गद्वारी से कपिलवस्तु के कृष्णानगर लौट रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2014 4:43 PM

काठमांडो : पश्चिमी नेपाल में हिंदू तीर्थयात्रियों से खचाखच भरी एक बस के नदी में गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गई है जिनमें कम से कम चार भारतीय हैं.अधिकारियों ने बताया कि बस में करीब 60 तीर्थयात्री सवार थे जिनमें से अधिकतर भारतीय थे.

बस स्वर्गद्वारी से कपिलवस्तु के कृष्णानगर लौट रही थी लेकिन वह कल शाम रास्ते में वह पर्वतीय सडक पर फिसल गई और प्यूठान में नदी में गिर गई. पुलिस ने बताया कि सडक से फिसलने के बाद बस करीब 100 मीटर तक लुढकी और काठमांडो के 400 किलोमीटर पूर्व में लामाचौर गांव के निकट नदी में गिर गई. मुख्य जिला अधिकारी राम बहादुर करमबंग ने बताया कि अधिकतर पीडित तीर्थयात्री भारतीय हैं.

पुलिस ने बताया कि नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया. गंभीर रुप से घायल छह अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड दिया. उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए चार भारतीयों की पहचान सतगुरु हरजन, सनाही हरजन, फुलो हरजन और दिलु हरजन के रुप में हुई है. 40 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में मारे गए अन्य लोगों की पहचान करने के लिए जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version