वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की एक शीर्ष धन संग्रहकर्ता को यूएस होलोकास्ट मेमोरियल काउंसिल का सदस्य नियुक्त किया है. कैलीफोर्निया निवासी शेफाली राजदान दुग्गल ने 2008 और 2012 दोनों ही राष्ट्रपति चुनावों में ओबामा को करोड़ों डालर धनराशि एकत्रित करने में मदद की. उन्हें यूएस होलोकास्ट मेमोरियल काउंसिल की सदस्य नियुक्त किया गया है.
ओबामा की ओर से यह घोषणा कल की गई तथा इसके साथ ही कई अन्य दूतावासों और प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति की भी घोषणा की गई. ओबामा ने कहा, ये महिला और पुरुष अपनी नई भूमिकाओं में जो असाधारण कार्य करेंगे उससे अमेरिकियों की काफी सेवा होगी. मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने इस प्रशासन में काम करने की सहमति जतायी है और मैं उनके साथ आने वाले वर्षों और महीनों में काम करने को लेकर उत्सुक हूं.
यूएस होलोकास्ट मेमोरियल काउंसिल की स्थापना कांग्रेस ने 1980 में थी ताकि यूएस होलोकास्ट स्मृति संग्रहालय के निर्माण के लिए धनराशि एकत्रित की जा सके. काउंसिल की एक वर्ष में दो बार बैठक होती है.