वाशिंगटन : ओबामा सरकार की प्रदूषणरहित ऊर्जा नीति से अमेरिका को भारत और चीन जैसे देशों के मुकाबले नुकसान होगा. यह बात शीर्ष नीतिनिर्माताओं और नीति से जुडे समूहों ने कही.
सीनेट के सांसद मिश मैक्कॉनेल ने एक अन्य वरिष्ठ रिपब्लिकन सांसदों के साथ किए संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘इसका उत्सर्जन की शर्तों पर कुछ खास असर नहीं होगा जिसमें भारत और चीन जैसे विश्व के कम-विकसित देश योगदान कर रहे हैं.’’ सोमवार को अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी ने मौजूदा बिजली संयंत्रों से कार्बन उत्सर्जन में 2030 तक 30 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की जो अमेकिरा में कार्बन उत्सर्जन का इकलौता सबसे बडा स्नेत है.
एजेंसी ने 2030 तक पार्टिकल प्रदूषण, नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइ-ऑक्साइड का उत्सर्जन 25 प्रतिशत से अधिक कम करने की घोषणा की. इधर व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कैर्नी ने संवाददाताओं से कहा ‘‘प्रस्तावित प्रावधानों से इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में अमेरिकी नेतृत्व जाहिर होता है.’’