बदायूं बलात्कार कांड: संयुक्त राष्ट्र महासचिव स्तब्ध, कार्रवाई की मांग की

संयुक्त राष्ट्र : भारत में दो किशोरियों के बलात्कार और हत्या से स्तब्ध संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने यौनिक हिंसा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और समाज से ‘लड़के लड़के रहेंगे’ के विनाशकारी रुख को खारिज करने की अपील की. बान ने कल यहां कहा, महज पिछले दो हफ्तों में हमने दुनिया भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 1:20 PM

संयुक्त राष्ट्र : भारत में दो किशोरियों के बलात्कार और हत्या से स्तब्ध संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने यौनिक हिंसा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और समाज से ‘लड़के लड़के रहेंगे’ के विनाशकारी रुख को खारिज करने की अपील की.

बान ने कल यहां कहा, महज पिछले दो हफ्तों में हमने दुनिया भर में नाइजीरिया से ले कर पाकिस्तान तक और कैलिफोर्निया से ले कर भारत तक महिलाओं के खिलाफ घृणित हमले देखे. मैं खास तौर पर भारत में दो किशोरियों के बर्बर बलात्कार और जघन्य हत्या से स्तब्ध हूं जो (घर से बाहर) गई थी क्योंकि किसी शौचालय तक उनकी पहुंच नहीं थी.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दुनिया भर में महिलाओं और लडकियों के खिलाफ हाल के हमलों की निंदा करते हुए कहा कि महिला विरोधी हिंसा शांति एवं सुरक्षा का मुद्दा है. यह एक मानवाधिकार मुद्दा है. यह विकास का एक मुद्दा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रों को तमाम मोर्चों पर कदम उठाना चाहिए और तमाम महिलाओं के लिए पूरी बराबरी हासिल करनी चाहिए.

बान ने लैंगिक समानता के माध्यम से यौनिक हिंसा के खात्मे के लिए एक वीडियो अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा, हमें ‘लड़के लड़के रहेंगे’ के टाल देने वाले, विनाशकारी रुझान को ना कहना चाहिए.

बान ने कहा, साथ-साथ हम ज्यादा लोगों को यह समझने में सक्षम कर सकेंगे कि महिला विरोधी हिंसा हम सभी को गिराती है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने यौन हिंसा के खिलाफ संघर्ष में समाज को शरीक होने का आह्वान करते हुए कहा, मैं अपनी आवाज बुलंद करुंगा – और मुझे उम्मीद है कि दुनिया भर में कार्रवाई की मांग करते हुए आप सभी एक साथ इस में शामिल होंगे.

बान ने कहा कि महिलाओं और लडकियों के खिलाफ हिंसा पूरी तरह अस्वीकार्य है. लेकिन, बदकिस्मती से यह दुनिया भर में हो रही है. विश्व निकाय मुखिया ने कहा, हमें इस तरह की अस्वीकार्य, असहनीय कार्रवाई पर अवश्य ही अंकुश लगाना होगा.

बान ने कैलिफोर्निया में 22 साल के इलियट रोजर की अंधाधुंध गोलीबारी में तीन महिलाओं की हत्या की हाल की घटना का जिक्र किया. रोजर ने महज इस बात पर अंधाधुंध गोलीबारी की कि महिलाएं उसपर ध्यान नहीं देती हैं. उन्होंने पाकिस्तान की उस गर्भवती महिला का भी जिक्र किया जिसे महज इसलिए संगसार कर दिया गया क्योंकि उसने अपनी पसंद के पुरुष से शादी की थी. इसी हफ्ते भारत में संयुक्त राष्ट्र संगठन ने उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो किशोरियों की बर्बर सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या की निंदा की थी.

Next Article

Exit mobile version