नेटिव अमेरिकन क्षेत्र का दौरा करेंगे ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा नॉर्थ डकोटा में अगले सप्ताह अमेरिका के मूल निवासियों के एक स्वायत्तशासी क्षेत्र का दौरा करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘इंडियन कंटरी टुडे’ में लिखे अपने एक लेख में स्वयं यह घोषणा की. ओबामा ने लिखा, ‘‘ छह साल पहले मैंने ‘इंडियन कंटरी’ का पहला दौरा किया था. मैंने मोंटाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2014 1:39 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा नॉर्थ डकोटा में अगले सप्ताह अमेरिका के मूल निवासियों के एक स्वायत्तशासी क्षेत्र का दौरा करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘इंडियन कंटरी टुडे’ में लिखे अपने एक लेख में स्वयं यह घोषणा की. ओबामा ने लिखा, ‘‘ छह साल पहले मैंने ‘इंडियन कंटरी’ का पहला दौरा किया था. मैंने मोंटाना में ‘क्रो नेशन’ का दौरा किया था और इस अनुभव को मैं कभी भूल नहीं सकता. मैं अगले सप्ताह फिर से ‘इंडियन कंटरी’ जाउंगा.

मैं और मिशेल नॉर्थ डकोटा के कैननबॉल में ‘स्टैंडिंग रॉक सियोक्स ट्राइब’ जाएंगे.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ हम इस क्षेत्र का दौरा करने के लिए उत्सुक हैं जिसका चीफ सिटिंग बुल के घर के रुप में अमेरिकी इतिहास में अहम स्थान है.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ वहां जाकर मैं अपने प्रशासन के इंडियन कंटरी में नौकरियों, शिक्षा और आत्म निर्भरता को बढावा देने वाले अगले कदमों की घोषणा करुंगा.’’ ओबामा ने कहा कि वह भारतीय क्षेत्र में अवसरों के विस्तार के लिए नए कदमों की घोषणा करेंगे.

उन्होंने कहा , ‘‘ जैसा कि मैंने पहले ही कहा है कि अमेरिका एवं जनजातीय लोगों का इतिहास टूटे वादों से भरा पडा है. लेकिन हम अपने इतिहास में ऐसा नया अध्याय लिख रहे हैं जिसमें समझौतों को कायम रखा जाएगा, जनजातीय संप्रभुता का सम्मान किया जाएगा और मेहनत करने वाले हर अमेरिकी भारतीय एवं अलास्कन नेटिव को आगे बढने का मौका दिया जाएगा.’’

Next Article

Exit mobile version