आंख दिखाने वाले चीन को टक्कर देने के लिए भारत को बढ़ाना होगा रक्षा बजट

वाशिंगटन : भारत का सालाना रक्षा बजट चीन के मुकाबले सिर्फ एक तिहाई है जबकि दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव है. यह बात अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) की एक रपट में कही गई है. पेंटागन ने अमेरिकी संसद को चीन के संबंध में सौंपी गई अपनी सालाना रपट में कहा कि चीन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2014 2:06 PM

वाशिंगटन : भारत का सालाना रक्षा बजट चीन के मुकाबले सिर्फ एक तिहाई है जबकि दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव है. यह बात अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) की एक रपट में कही गई है.

पेंटागन ने अमेरिकी संसद को चीन के संबंध में सौंपी गई अपनी सालाना रपट में कहा कि चीन का आधिकारिक सालाना रक्षा बजट 2013 में 119.5 अरब डालर का था जबकि भारत का रक्षा बजट 39.2 अरब डालर के बराबर था. तुलनात्मक आधार पर रुस का राष्ट्रीय रक्षा बजट 2013 में 69.5 अरब डालर का और जापान का 56.9 अरब डालर का था.

पेंटागन ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर विवाद बरकरार है. पेंटागन ने कहा ‘‘भारत और चीन के बीच राजनीतिक और आर्थिक संबंध में सुधार के बावजूद दोनों देशों के बीच 4,057 किलोमीटर लम्बी साझा सीमा पर तनाव है, विशेष तौर पर अरणाचल प्रदेश पर जिसे चीन तिब्बत का हिस्सा मानता है. इसके अलावा वह तिब्बत पठार के पश्चिमी छोर पर स्थित अक्साई चीन क्षेत्र पर भी अपना दावा करता है.’’

Next Article

Exit mobile version