पाकिस्तान: अब खोला जा सकता है रॉक बैंड का फेसबुक पेज
इस्लामाबाद : सरकार के आग्रह पर सोशल मीडिया बेवसाइट द्वारा प्रतिबंधित कर दिये गये एक लोकप्रिय रॉक बैंड के फेसबुक पेज को अब पाकिस्तान में खोला जा सकता है. प्रगतिशील संगीतकारों ने 2007 मेें रॉक बैंड लाल (लाल) का गठन किया था. उन्होंने एक पोस्ट में कहा है हम जीत गये हैं. हां यह सही […]
इस्लामाबाद : सरकार के आग्रह पर सोशल मीडिया बेवसाइट द्वारा प्रतिबंधित कर दिये गये एक लोकप्रिय रॉक बैंड के फेसबुक पेज को अब पाकिस्तान में खोला जा सकता है.
प्रगतिशील संगीतकारों ने 2007 मेें रॉक बैंड लाल (लाल) का गठन किया था. उन्होंने एक पोस्ट में कहा है हम जीत गये हैं. हां यह सही है. हम लोगों को प्रतिबंधित कर दिया गया था.
हम लोगों ने लडाई लडी और अब वापस आ गये हैं. सोशल मीडिया पर और मुख्यधारा के मीडिया में हमारा समर्थन करने वाले अपने सभी समर्थकों को हम धन्यवाद देते हैं. अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट में कहा गया है ह्यह्यआज प्रगतिशीलों ने अपनी एकता के जरिए अपनी ताकत को साबित कर दिया.
उन्होंने अधिकारियों को प्रतिबंध हटाने के लिए मजबूर कर दिया. पाकिस्तान में आज इस तरह से जुडी हुयी सभी समस्याओं में से यह एक बहुत छोटी जीत हो सकती है. लेकिन फिर भी यह एक जीत है.
पाकिस्तान में कई चर्चित फेसबुक पेज को प्रतिबंधित कर दिया गया था. फेसबुक से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पाकिस्तानी रॉक बैंड और कई ऐसे राजनीतिक पेज को ब्लॉक कर दिया गया था , जो प्रगतिशील विचारधारा के पक्षधर थे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में प्रगतिशील विचारों को हमेशा दबाया जाता है और उन्हें पनपने नहीं दिया जाता है. कल ही वहां के प्रगतिशील न्यूज चैनल जियो न्यूज को प्रतिबंधित कर दिया गया है और उसपर जुर्माना भी लगाया गया है. इस चैनल के संपादक हामिद मीर की कुछ दिनों पहले हत्या कर दी गयी थी.
फेसबुक के अधिकारी लंदन में कहा कि फेसबुक यह चाहता है कि लोग अपने विचारों को स्वतंत्रतापूर्व प्रस्तुत करें, लेकिन हम स्थानीय कानूनों की अवहेलना नहीं कर सकते, इसलिए जब हमें पाकिस्तानी टेलीकॉम ऑथरिटी से इन पेज को ब्लॉक करने का आग्रह आया, तो हमने उन्हें ब्लॉक कर दिया.
गौरतलब है कि इससे पहले 2010 में पाकिस्तान फेसबुक को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था. उस वक्त मो. पैगंबर के कार्टून बनाने पर विवाद हुआ था. रॉक बैंड लाल के एक सदस्य तैमूर रहमान ने कहा कि यह निर्णय हास्यास्पद है, हमने अपने पेज पर ऐसा कुछ नहीं लिखा, जो देशहित को चोट पहुंचाता हो या फिर जिससे कोई धार्मिक विवाद हो जाये.