पाकिस्तान में आईईडी धमाकों में 2 सैनिकों की मौत
इस्लामाबाद: अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत कबाइली इलाके में आज दो अलग अलग आईईडी धमाकों में दो सैनिक मारे गए.बाजौर एजेंसी के बडा कमानगाडा इलाके में दोनों विस्फोट हुए. सेना ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी में आज विस्फोट होने से बाजौर एजेंसी में दो सैनिक […]
इस्लामाबाद: अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत कबाइली इलाके में आज दो अलग अलग आईईडी धमाकों में दो सैनिक मारे गए.बाजौर एजेंसी के बडा कमानगाडा इलाके में दोनों विस्फोट हुए.
सेना ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी में आज विस्फोट होने से बाजौर एजेंसी में दो सैनिक मारे गए.किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान इलाके में सुरक्षा बलों को निशाना बनाता आया है. अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में छिपे आतंकवादी लगातार बाजौर को निशाना बना रहे हैं.