अमेरिका : लास वेगास में गोलीबारी, पांच की मौत
वाशिंगटन : अमेरिका के लास वेगास शहर में एक हमले में दो बंदूकधारियों ने दो पुलिस अधिकारियों और एक नागरिक को मार दिया और इसके बाद दोनों ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार हमला कल हुआ और अधिकारियों को गोली मारने से पहले एक हमलावर ने यह […]
वाशिंगटन : अमेरिका के लास वेगास शहर में एक हमले में दो बंदूकधारियों ने दो पुलिस अधिकारियों और एक नागरिक को मार दिया और इसके बाद दोनों ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार हमला कल हुआ और अधिकारियों को गोली मारने से पहले एक हमलावर ने यह क्रांति की शुरुआत है का नारा लगाया था. हमलावरों ने पुलिसकर्मियों के हथियार और गोला बारुद भी ले लिए.
लास वेगास रिव्यू-जर्नल ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि हमलावरों में एक पुरुष और एक महिला शामिल थे. दोनों पुलिस अधिकारी एक रेस्त्रां में दोपहर का खाना खा रहे थे जब उनपर हमला किया गया. एक पुलिस अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे ने बाद में सर्जरी के दौरान दम तोड दिया. इसके बाद हमलावर पास के एक वालमार्ट स्टोर गए और वहां गोलीबारी शुरु कर दी जिससे एक नागरिक मारा गया.
सहायक शेरिफ केविन मेकमैहिल ने बताया कि पुरुष हमलावर एक श्वेत व्यक्ति था. वह गोलीबारी से पहले चिल्लाया सब बाहर चले जाएं. मेकमैहिल ने कहा कि इसके बाद दोनों हमलावर वालमार्ट स्टोर के पीछे चले गए और आत्महत्या कर ली.