इटली ने मरीन के मुद्दे पर भारत की नई सरकार के साथ समझौते की उम्मीद जताई
रोम: इटली ने आज भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी मरीन के मामले के अधिकार क्षेत्र पर भारत के दावे को खारिज कर दिया कि और आगाह किया कि अगर भारत की नई सरकार के साथ समझौता नहीं हुआ तो इस मामले में वह अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता का प्रयास करेगी. इतालवी रक्षा मंत्री रॉबर्ता […]
रोम: इटली ने आज भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी मरीन के मामले के अधिकार क्षेत्र पर भारत के दावे को खारिज कर दिया कि और आगाह किया कि अगर भारत की नई सरकार के साथ समझौता नहीं हुआ तो इस मामले में वह अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता का प्रयास करेगी.
इतालवी रक्षा मंत्री रॉबर्ता पिनोती ने कहा, ‘‘हमारी सरकार भारतीय अधिकार क्षेत्र के दावे को खारिज करती है.’’ समाचार एजेंसी अनसा के अनुसार पिनोती ने कहा, ‘‘इतालवी मरीन समुद्री लूट विरोधी मिशन पर थे और ऐसे में उन्हें सरकारी अधिकारी होने की छूट मिलती है तथा यह मामले के अंतरराष्ट्रीय दायरे को प्रमाणित करता है.’’
इतालवी मरीन मासिमिलियानो लातोरे और सलवातोरे गिरोने पर केरल के तट के निकट 15 फरवरी, 2012 को दो भारतीय मछुआरों की हत्या करने का आरोप है. इटली की सरकार ने कहा कि उसे उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत की नई सरकार बातचीत के लिए तैयार होगी.