मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि उसके पास उपग्रह के ऐसे पुख्ता आंकडे हैं जिससे संकेत मिलते हैं कि लापता मलेशियाई विमान एमएच-370 हिंद महासागर में तलाशा जा सकता है और अधिकारी जल्द ही करीब 60,000 वर्ग किलोमीटर के तलाशी क्षेत्र का ऐलान करेंगे जहां गहरे पानी से जुडी प्रौद्योगिकी द्वारा खोजबीन की जाएगी.
एमएच-370 की तलाश के लिए बनी समन्वय समिति के प्रमुख एंगस ह्यूस्टन ने यह भी कहा कि खोजबीन पर आने वाला खर्च मलेशिया से साझा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कौन कितना प्रतिशत खर्च वहन करेगा इस पर अभी बातचीत नहीं हुई है.
एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में एंगस ने कहा, उपग्रह से जो हमें आंकडे मिले हैं, मेरी समझ में वे पुख्ता आंकडे हैं…अभी उन आंकडों की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा, पूरे मामले में एक चीज साफ है कि हिंद महासागर में 7वां हैंडशेक आर्क वह क्षेत्र है जहां हम अंतत: एमएच-370 को ढूंढ लेंगे. विमान उसी आर्क के पास कहीं मिलेगा. 7वां हैंडशेक आर्क वह क्षेत्र है जहां विमान ने इनमरसैट उपग्रह से अंतिम बार संवाद किया था.