पलक झपकते ही 660 फीट ऊंची बिल्डिंग पर चढ़ गया ‘स्पाइडरमैन’
दुनिया की ऊंची से ऊंची बिल्डिंग पर चढ़ जाना एलेन रॉबर्ट (57) के लिए बायें हाथ का खेल है. बिना किसी सुरक्षा और उपकरण के बिल्डिंगों पर चढ़ाई करने वाले एलेन ने गुरुवार को लंदन की 660 फीट ऊंचे सेल्सफोर्स टावर पर चढ़ने में सिर्फ 40 मिनट का समय लिया. 50 किलो के इस शख्स […]
दुनिया की ऊंची से ऊंची बिल्डिंग पर चढ़ जाना एलेन रॉबर्ट (57) के लिए बायें हाथ का खेल है. बिना किसी सुरक्षा और उपकरण के बिल्डिंगों पर चढ़ाई करने वाले एलेन ने गुरुवार को लंदन की 660 फीट ऊंचे सेल्सफोर्स टावर पर चढ़ने में सिर्फ 40 मिनट का समय लिया. 50 किलो के इस शख्स का बीएमआइ एक एथलीट के जैसा है.