इस्लामी उग्रवाद के चलते सैकडों इराकवासी कर रहे हैं पलायन
कलक : उत्तरी इराक में इस्लामी उग्रवाद के कारण अपहरण, बलात्कार और संघर्ष की आशंका के चलते इराक के सैकडों पुरुष, महिलाएं और बच्चे अपने घरों से पलायन कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक कल इराक के कुर्दिश क्षेत्र के नाके पर पहुंचे परिवारों और भागकर आए सैनिकों के बाद सोमवार से […]
कलक : उत्तरी इराक में इस्लामी उग्रवाद के कारण अपहरण, बलात्कार और संघर्ष की आशंका के चलते इराक के सैकडों पुरुष, महिलाएं और बच्चे अपने घरों से पलायन कर रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक कल इराक के कुर्दिश क्षेत्र के नाके पर पहुंचे परिवारों और भागकर आए सैनिकों के बाद सोमवार से अबतक पलायन करने वालों की संख्या लगभग 5 लाख तक हो चुकी है. कलक नाम से जाने वाली सीमा पर लगने वाले खेजर नाके पर कर्मचारी और सैनिक पलायन कर रहे लोगों की मदद कर रहे हैं.
अलकायदा से जुडे अलगाववादी समूह इस्लामिक स्टेट आफ इराक तथा लेवेन्ट के लडाकों के मासुल पर कब्जे के बाद यह स्थिति बनी है. तब से उग्रवादी दक्षिण में राजधानी बगदाद की ओर लगातार बढ रहे हैं और इराक के लिए ये हालिया वर्षों में सबसे बडा संकट है.