आज अफगान जनता चुनेगी अपना अगला राष्ट्रपति
काबुल : अफगानिस्तान में तीन महीने के भीतर आज दूसरी बार मतदाता नया राष्ट्रपति चुनने के मकसद से मतदान केंद्रों का रुख करेंगे. यहां आज राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा. अफगान जनता अब्दुल्ला अब्दुल्ला और अशरफ गनी में से किसी एक को अपना अगला राष्ट्रपति चुनेगी. अप्रैल में हुए पहले चरण के […]
काबुल : अफगानिस्तान में तीन महीने के भीतर आज दूसरी बार मतदाता नया राष्ट्रपति चुनने के मकसद से मतदान केंद्रों का रुख करेंगे. यहां आज राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा. अफगान जनता अब्दुल्ला अब्दुल्ला और अशरफ गनी में से किसी एक को अपना अगला राष्ट्रपति चुनेगी. अप्रैल में हुए पहले चरण के मतदान में किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए जरुरी 50 फीसदी मत हासिल नहीं हुए थे. अब्दुल्ला को 45 और गनी को 31.6 फीसदी मत मिले थे.
पुलिस और सैनिकों ने राष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर तालिबान के हमलों को नाकाम करने के मकसद से राजधानी काबुल तथा दूसरे शहरों मे चौकसी काफी बढा दी हैं. अफगान अधिकारियों का कहना है कि चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है. अफगानिस्तान के चीफ ऑफ जनरल स्टॉफ जनरल शेर मोहम्मद करीमी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि हमारी सुरक्षा तैयारियां पिछले चुनावे से भी बेहतर होंगी.’’ तालिबान ने मतदान केंद्रों को निशाना बनाने की धमकी देते हुए कहा है कि लोग कल मतदान केंद्रों से दूर रहें. अधिकारी इस बात की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि अप्रैल में हुए पहले चरण के मतदान की तरह दूसरे चरण को सफल बनाया जाए. पहले चरण के मतदान में आतंकी कोई भी बडा हमले करने में नाकाम रहे थे.
सुरक्षा बल हर वाहन की तलाशी ले रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. अफगान रक्षा मंत्रलय के प्रवक्ता जहीर अजीमी ने कहा कि करीब 400,000 सैनिकों, पुलिस और खुफियाबलों को तैनात किया गया है.