इराक में दूतावास की सुरक्षा के लिए अमेरिका तैनात कर रहा 275 सैन्यकर्मी

वाशिंगटन : युद्ध-प्रभावित इराक में तेज हो रही उग्रवादी हिंसा के मद्देनजर अमेरिका अपने नागरिकों और संपत्ति की सुरक्षा के लिए वहां लगभग 275 सैन्यकर्मियों को तैनात कर रहा है. पेंटागन के प्रेस सचिव रीयर एडमिरल जॉन किर्बी ने बताया कि सप्ताहांत से लगभग 170 अमेरिकी जवानों के दल अमेरिकी सेंट्रल कमांड एरिया ऑफ रिस्पॉन्सिब्लिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2014 11:11 AM

वाशिंगटन : युद्ध-प्रभावित इराक में तेज हो रही उग्रवादी हिंसा के मद्देनजर अमेरिका अपने नागरिकों और संपत्ति की सुरक्षा के लिए वहां लगभग 275 सैन्यकर्मियों को तैनात कर रहा है. पेंटागन के प्रेस सचिव रीयर एडमिरल जॉन किर्बी ने बताया कि सप्ताहांत से लगभग 170 अमेरिकी जवानों के दल अमेरिकी सेंट्रल कमांड एरिया ऑफ रिस्पॉन्सिब्लिटी से बगदाद पहुंच रहे हैं.

उन्होंने बताया, हमने लगभग 100 जवानों को इस क्षेत्र में वायुक्षेत्र प्रबंधन, सुरक्षा और हर तरह के सहयोग के लिए भी भेजा है, जो जरुरत पड़ने पर मदद कर सकते हैं. ये सभी बल अमेरिकी दूतावास के मौजूदा सुरक्षा दलों के साथ मिलकर या अकेले बल के तौर पर काम करने के लिए प्रशिक्षित हैं.

किर्बी ने एक बयान में कहा, विदेशों में कूटनीतिक अभियानों में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है. इन अतिरिक्त बलों की उपस्थिति से विदेश मंत्रालय को उसके महत्वपूर्ण कूटनीतिक मिशन और इराकियों के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर उनके साथ मिलकर काम जारी रखने में मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version