इजरायली महिला सैनिकों ने मचाया बवाल
इजरायल सेना सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अनुशासनहीनता के कारण एक बार फिर चर्चा में हैं. इजरायल में महिला सैनिकों के एक ग्रुप ने अंडरवियर पहने और हाथ में हथियार लेकर खिंचवाई गई अपनी फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर सनसनी फैला दी हैं. इस बात का पता चलते ही आरोपी महिला सैनिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक […]
इजरायल सेना सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अनुशासनहीनता के कारण एक बार फिर चर्चा में हैं. इजरायल में महिला सैनिकों के एक ग्रुप ने अंडरवियर पहने और हाथ में हथियार लेकर खिंचवाई गई अपनी फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर सनसनी फैला दी हैं. इस बात का पता चलते ही आरोपी महिला सैनिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई.
इससे पहले भी इजरायल सेना के कई युवा सैनिक भी फेसबुक पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करने की वजह से सेना की फटकार झेल चुके हैं. आरोपी महिलाएं दक्षिण इजरायल के मिलिट्री बेस में कुछ समय पहले ही नियुक्ति हुई हैं. यह महिला सैनिक फेसबुक पर अपलोड एक फोटो में अपने वर्दी उतारकर अपने अंडरवियर दिखाती हुई नजर आ रही हैं. वही, दूसरी फोटो में पांच महिलाओं का एक ग्रुप जिन्होंने सिर्फ हेलमेट पहना है और उनके हाथ में कुछ हथियार हैं.
इजरायल सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आरोपी सैनिकों को अनुशासित कर दिया है. परंतु सैनिकों की पहचान गुप्त रखी गई है. गौरतलब हैं कि पिछले कुछ सालों से कई बार इजरायली सेना ने सोशल मीडिया साइट्स में अनुचित सामग्री पोस्ट करने पर अपने सैनिकों को दंडित किया है. इन घटनाओं के बाद इजरायली सैनिकों के बेस कैंप में सोशल मीडिया साइट्स के इस्तेमाल पर पाबंदी दी गई हैं.