चरमपंथियों ने इराकी सीमा चौकी पर किया कब्जा, 30 सैनिक मारे गए

बगदाद: भीषण संघर्ष के बाद सुन्नी चरमपंथियों ने सीरिया के साथ लगी एक सीमा चौकी पर कब्जा कर लिया और इस संघर्ष में 30 इराकी सैनिक मारे गए. क्वेम बार्डर क्रॉसिंग पर कब्जे से प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी की सरकार को एक और झटका लगा है. सरकार को देश के दूसरे सबसे बडे शहर मोसुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2014 4:35 PM

बगदाद: भीषण संघर्ष के बाद सुन्नी चरमपंथियों ने सीरिया के साथ लगी एक सीमा चौकी पर कब्जा कर लिया और इस संघर्ष में 30 इराकी सैनिक मारे गए. क्वेम बार्डर क्रॉसिंग पर कब्जे से प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी की सरकार को एक और झटका लगा है. सरकार को देश के दूसरे सबसे बडे शहर मोसुल सहित स्वात के बडे हिस्से पर कब्जा करने वाले तथा बगदाद की ओर बढ रहे इस्लामी चरमपंथियों को पीछे धकेलने में काफी संघर्ष करना पड रहा है.

पुलिस और सेना अधिकारियों ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवांत (आईएसआईएल) और इससे जुडे आतंकियों ने क्वेम शहर के निकट क्रासिंग पर कब्जा कर लिया. यह जगह बगदाद से पश्चिम में करीब 320 किलोमीटर दूर है.

मलिकी पर एक समावेशी सरकार का गठन करने या पद छोडने का दबाव बढता जा रहा है. शीर्ष शिया मौलवी और व्हाइट हाउस ने कडा संकेत दिया है कि 2011 के अंत में अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरु होने के बाद से यह सबसे कठिन संकट उभरा है और इसके लिए वह भी कुछ हद तक जिम्मेदार है.

Next Article

Exit mobile version