वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने नव वर्ष पर अपने संदेश में लोगों को मां की ममता से सीख लेने को कहा है. उन्होंने कहा कि आज की निराशा से भरी दुनिया में मातृत्व वाला प्यार ही एकांत और दुख को दूर करने में मदद कर सकता है.
पोप फ्रांसिस ने नव वर्ष पर वेटिकन के सेंट पीटर बैसिलिका गिरजाघर में मंगलवार को प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और कैथोलिक ईसाइयों को मां जैसा स्नेहभाव अपनाने को कहा.
अपने संदेश में उन्होंने कहा कि हमें माताओं से सीखने की जरूरत है जिनकी दया, करुणा और ममता में ताकत, बहादुरी और ज्ञान की झलक मिलती है. बीता वर्ष वेटिकन के लिए काफी निराशाजनक रहा.
दुनिया भर से पादरियों द्वारा यौन उत्पीड़न के मामने सामने आने से बड़ा झटका लगा. वेटिकन के प्रवक्ता और उपप्रवक्ता ने अचानक त्यागपत्र दिये जाने की घोषणा की जिससे असहमति और सबकुछ सही नहीं होने के संकेत मिलते हैं.