बीजिंग: चीन ने आज कहा कि आतंकी समूह इंटरनेट का इस्तेमाल लोगों की भर्ती करने, पैसा जुटाने और हमलों की योजना बनाने में कर रहे हैं. अपने अशांत शिनजियांग प्रांत में बढते आतंकी हमलों के संदर्भ में चीन ने यह कहा है.
आतंक को बढावा देने वाली ऑडियो और वीडियो सामग्री को इंटरनेट का ‘कैंसर’ बताते हुए चीन के स्टेट इंटरनेट इनफॉरमेशन ऑफिस (एसआईआईओ) ने कहा कि समूह आतंक और हिंसक विचारों को फैला रहे हैं और ऑनलाइन आतंकी प्रशिक्षण दे रहे हैं. एसआईआईओ प्रवक्ता जियांग जुन ने कहा आतंकी बल ने इंटरनेट को अपने अभियान का एक प्रमुख औजार बना लिया है.
आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने उनके हवाले से कहा कि इस तरह की कार्रवाई निश्चित तौर पर रोकी जानी चाहिए.इंटरनेट से आतंकवाद और हिंसा को बढावा देने वाली ऑडियो और वीडियो सामग्री को हटाने के लिए चीन ने शुक्रवार को अभियान शुरु किया था.