बांग्लादेशी समकक्ष अली के साथ स्वराज ने की वार्ता

ढाका: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अपने बांग्लादेशी समकक्ष अबुल हसन महमूद अली के साथ थल सीमा समझौते और प्रस्तावित तीस्ता नदी जल बंटवारा संधि समेत कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता की इस दौरान भारतीय पक्ष ने अवैध प्रवास का मुद्दा भी उठाया. स्वराज कल देर रात यहां पहुंचीं. यहां विदेश कार्यालय पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 12:30 PM

ढाका: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अपने बांग्लादेशी समकक्ष अबुल हसन महमूद अली के साथ थल सीमा समझौते और प्रस्तावित तीस्ता नदी जल बंटवारा संधि समेत कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता की इस दौरान भारतीय पक्ष ने अवैध प्रवास का मुद्दा भी उठाया.

स्वराज कल देर रात यहां पहुंचीं. यहां विदेश कार्यालय पर अली के साथ उनकी बातचीत के दौरान विदेश सचिव सुजाता सिंह और मंत्रलय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

अली ने स्वराज का स्वागत किया और इसके बाद इन दोनों ने यहां के उमस भरे मौसम पर बात की। प्रतिनिधिमंडल स्तर के विमर्श से पहले दोनों नेताओं ने एक सीमित प्रारुप में ही बातचीत की.

इस यात्रा के दौरान किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं होने हैं और इससे कोई बहुत ज्यादा उम्मीदें भी नहीं हैं. इस यात्र को एक ‘सदभावना’ यात्र माना जा रहा है और इसका लक्ष्य पिछले कुछ सालों से ‘सकारात्मक दिशा’ में जा रहे द्विपक्षीय संबंधों को आगे लेकर जाना है. अन्य मुद्दों के तहत बैठक में आर्थिक क्षेत्र समेत दूसरे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी सहयोग बढाने के तरीकों पर चर्चा की गई.

Next Article

Exit mobile version