ओबामा और केरी ने मुस्लिमों को दी रमजान की मुबारकबाद

बोस्टन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रमजान के पवित्र माह के अवसर पर दुनियाभर के मुस्लिमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह प्रार्थना और उपवास के जरिए आत्म-चिंतन और समर्पण का समय है. ओबामा ने कल एक बयान में कहा, ‘‘रमजान प्रार्थना और उपवास के जरिए आत्म चिंतन और समर्पण का अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2014 12:00 PM

बोस्टन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रमजान के पवित्र माह के अवसर पर दुनियाभर के मुस्लिमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह प्रार्थना और उपवास के जरिए आत्म-चिंतन और समर्पण का समय है.

ओबामा ने कल एक बयान में कहा, ‘‘रमजान प्रार्थना और उपवास के जरिए आत्म चिंतन और समर्पण का अवसर है. रमजान एक ऐसा अवसर भी है, जब दुनियाभर के मुस्लिम कम सौभाग्यशाली लोगों और आर्थिक कठिनाइयों एवं असमानता के कारण संघर्ष कर रहे लोगों की मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.’’

अमेरिका में सामाजिक सशक्तीकरण की दिशा में प्रयासों के लिए मुस्लिम संगठनों की भूमिका की सराहना करते हुए ओबामा ने कहा, ‘‘यहां अमेरिका में, हम कई मुस्लिम संगठनों, व्यक्तियों और उद्यमों के आभारी हैं, जो आय की असमानता और गरीबी को कम करने के लिए अवसर पैदा करने के प्रति समर्पित हैं.

ये लोग ऐसा सिर्फ अपने धर्मार्थ प्रयासों के जरिए ही नहीं करते, बल्कि ये लोग ऐसा छात्रें, कर्मचारियों और परिवारों को उस शिक्षा, कौशल और स्वास्थ्य सेवा से सशक्त बनाकर करते हैं, जिसके वे हकदार हैं.’’

Next Article

Exit mobile version