मलयेशियाई भारतीयों में बढ़ रही तलाक का दर
कुआलालंपुर : मलेशिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों में तलाक के दर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और अगर यह स्थिति जारी रही तो डर है कि यह समुदाय सामाजिक समस्याओं का शिकार हो सकता है. अभी, एक साल में अल्पसंख्यक भारतीय समुदाय में लगभग पांच हजार लोग तलाक ले रहे […]
कुआलालंपुर : मलेशिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों में तलाक के दर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और अगर यह स्थिति जारी रही तो डर है कि यह समुदाय सामाजिक समस्याओं का शिकार हो सकता है. अभी, एक साल में अल्पसंख्यक भारतीय समुदाय में लगभग पांच हजार लोग तलाक ले रहे हैं.
तमिल सामाजिक समूह के एसवी लिंगम ने बताया की कुछ साल पहले तक इस समुदाय के जहां दो सौ व्यक्ति एक साल के दौरान तलाक लेते थे, वहीं अब यह संख्या बढ़ कर पांच हजार सालाना पहुंच गयी है. तमिल समाचार पत्र मलेशिया स्टार ने बताया है कि आपसी समझ की कमी और दंपती के बीच लेन-देन के रवैये से तलाक के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.