16 प्रकाश वर्ष दूर मिला पृथ्वी जैसा उपग्रह
मेलबर्न: वैज्ञानिकों ने 16 प्रकाश वर्ष दूर पृथ्वी से मिलते-जुलते एक नए ग्रह का पता लगाया है.शोधकर्ताओं के एक अंतरराष्ट्रीय दल ‘महा-पृथ्वी’ ग्रह जीजे832सी का पता लगाया है. यह लाल रंग के छोटे तारे की परिक्रमा करने में 16 साल का समय लेता है. यह उसी तरह से औसत तारकीय उर्जा ग्रहण करता है जैसा […]
मेलबर्न: वैज्ञानिकों ने 16 प्रकाश वर्ष दूर पृथ्वी से मिलते-जुलते एक नए ग्रह का पता लगाया है.शोधकर्ताओं के एक अंतरराष्ट्रीय दल ‘महा-पृथ्वी’ ग्रह जीजे832सी का पता लगाया है. यह लाल रंग के छोटे तारे की परिक्रमा करने में 16 साल का समय लेता है.
यह उसी तरह से औसत तारकीय उर्जा ग्रहण करता है जैसा पृथ्वी लेती है. इस पर पृथ्वी की तरह तापमान भी है. यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथवेल्स स्कूल ऑफ फिजिक्स के डॉक्टर रॉबर्ट विटेनमायेर के नेतृत्व में शोध दल की इस उपलब्धि को ‘एस्ट्रोफिजिकल जर्नल’ में प्रकाशित किया गया है.