अमेरिका मेरा क्या बिगाड़ेगा: हाफिज सईद
इसलामाबाद : मुंबई हमले के मास्टर माइंड और आतंकी संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने संगठन पर अमेरिका की ओर से लगाये गये प्रतिबंधों को खारिज कर दिया है. बीबीसी को दिये एक साक्षात्कार में हाफिज सईद ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत की मदद हासिल करने के लिए अमेरिका जमात-उद-दावा को […]
इसलामाबाद : मुंबई हमले के मास्टर माइंड और आतंकी संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने संगठन पर अमेरिका की ओर से लगाये गये प्रतिबंधों को खारिज कर दिया है. बीबीसी को दिये एक साक्षात्कार में हाफिज सईद ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत की मदद हासिल करने के लिए अमेरिका जमात-उद-दावा को निशाना बना रहा है.
अमेरिका का कहना है कि जमात-उद-दावा आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का ही नया रूप है. अमेरिका ने हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया है. हाफिज सईद लश्कर ए तैयबा और जमात उद दावा का प्रमुख है. अमेरिका की ओर से घोषित इनाम के बावजूद हाफिज सईद पाकिस्तान के लाहौर में खुले आम घूम रहा है. उसने कहा कि अमेरिका ने जमात-उद-दावा पर प्रतिबंध भारत के कहने पर लगाया है.