ईरान के पास परमाणु कार्यक्रम संबंधी चिंता के हल के लिए विकल्प है:अमेरिका
वॉशिंगटन : ईरान और विश्व शक्तियों के बीच बातचीत के सर्वाधिक महत्वपूर्ण दौर से पहले, अमेरिका ने कहा है कि तेहरान के पास अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर चिंताओं के समाधान के लिए आगामी सप्ताहों में विकल्प है. उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोडेस ने कल ईरान से पी 5 प्लस 1 देशों के साथ […]
वॉशिंगटन : ईरान और विश्व शक्तियों के बीच बातचीत के सर्वाधिक महत्वपूर्ण दौर से पहले, अमेरिका ने कहा है कि तेहरान के पास अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर चिंताओं के समाधान के लिए आगामी सप्ताहों में विकल्प है. उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोडेस ने कल ईरान से पी 5 प्लस 1 देशों के साथ बातचीत से पहले सही विकल्प चुनने का आह्वान किया. पी 5 प्लस 1 देशों में अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, रुस, चीन और जर्मनी शामिल हैं.
रोडेस ने कहा ‘‘हमारा विचार है कि ईरान के पास आगामी सप्ताहों में विकल्प है. उन्हें यह बताने में सक्षम होना चाहिए कि उनका कार्यक्रम शांतिपूर्ण है.’’ उन्होंने कहा ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय और पी 5 प्लस 1 देशों ने स्पष्ट कर दिया है कि हम ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु उर्जा कार्यक्रम के अधिकार का सम्मान करते हैं और अब उन्हें चाहिए कि वह यह भरोसा दिलाएं कि उनका कार्यक्रम शांतिपूर्ण है, अंतरराष्ट्रीय बाध्यताओं के अनुरुप है, उसमें पूरी पारदर्शिता हो और वह अपने परमाणु कार्यक्रम के लिए आवश्यक सीमाएं भी स्वीकार करें.’’ रोडेस ने कहा ‘‘ईरान ने इस संबंध में आश्वासन देने के लिए बातचीत के दौरान आवश्यक कदम नहीं उठाए.’’