कश्मीर विवादास्पद क्षेत्र:पाकिस्तान

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर यात्रा से पहले पाकिस्तान ने उसे विवादास्पद क्षेत्र बताया है. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता तसनीम असलम खान ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, हम जम्मू कश्मीर के भारत में तथाकथित विलय को स्वीकार नहीं करते हैं. कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं है. हमारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2014 8:13 AM

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर यात्रा से पहले पाकिस्तान ने उसे विवादास्पद क्षेत्र बताया है. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता तसनीम असलम खान ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, हम जम्मू कश्मीर के भारत में तथाकथित विलय को स्वीकार नहीं करते हैं. कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं है. हमारा रख है कि जम्मू कश्मीर विवादास्पद क्षेत्र है. उनका बयान नरेंद्र मोदी के एक दिन की जम्मू और श्रीनगर की यात्रा की पूर्व संध्या पर आया है.

मोदी की राज्य की यात्रा से जुडे एक सवाल पर खान ने कहा, जम्मू कश्मीर की जनता को अब भी अपने आत्मनिर्णय के अधिकार का इस्तेमाल करना है जिसके बारे में उन्हें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तकरीबन 20 प्रस्तावों के द्वारा आश्वासन दिया गया है. पाकिस्तान की दलील को भारत ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया है. भारत ने कहा कि जम्मू कश्मीर उसका अभिन्न अंग है.

यात्रा के दौरान मोदी का पहला पडाव जम्मू में होगा. वहां से वह कटरा जाएंगे जहां वह नवनिर्मित कटरा रेलवे स्टेशन से उधमपुर के लिए उद्घाटन ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री उसके बाद श्रीनगर जाएंगे जहां वह सैनिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version