मंगल ग्रह पर भूगर्भ जल मौजूद: अध्ययन

लॉस एंजिलिस : एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि मंगल ग्रह पर सतह से नीचे पानी की सक्रिय मौजूदगी हो सकती है और यह शायद इस लाल ग्रह के चंद इलाकों में सतह से ऊपर बहने वाले पानी में अपना योगदान दे रहा हो. बीते साल, अनुसंधानकर्ताओं ने मंगल ग्रह के बर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 2:57 PM

लॉस एंजिलिस : एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि मंगल ग्रह पर सतह से नीचे पानी की सक्रिय मौजूदगी हो सकती है और यह शायद इस लाल ग्रह के चंद इलाकों में सतह से ऊपर बहने वाले पानी में अपना योगदान दे रहा हो. बीते साल, अनुसंधानकर्ताओं ने मंगल ग्रह के बर्फ से ढंके दक्षिण ध्रुवीय शिखरों पर एक गहरी जल झील की मौजूदगी का पता लगाया था.

सदर्न कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पता लगाया कि मंगल के ध्रुवों की तुलना में भूजल कहीं अधिक इलाके में मौजूद हो सकता है। यह पाया गया कि यह भूजल प्रणाली सतह से करीब 750 मीटर नीचे है और जिस गढ्ढे का अध्ययन किया गया, वहां पर भूजल दरारों के जरिए सतह पर आया है.

Next Article

Exit mobile version