यह रिस्टबैंड समय से पूरा कराता है आपका काम

ह्यूस्टन:भारतीय मूल के एक अमेरिकी ने एक ऐसे रिस्टबैंड (कलाई में बांधने वाली पट्टी) का इजाद किया है जो पहनने पर लोगों को बिजली का मामूली झटका देकर काम समय से पूरा करने के लिए और फिट रहने के लिए चौकन्ना करता रहता है. पावलोक नामक यह उपकरण उपयोगकर्ता को अपनी आदत सुधारने के सकारात्मक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2014 11:13 AM

ह्यूस्टन:भारतीय मूल के एक अमेरिकी ने एक ऐसे रिस्टबैंड (कलाई में बांधने वाली पट्टी) का इजाद किया है जो पहनने पर लोगों को बिजली का मामूली झटका देकर काम समय से पूरा करने के लिए और फिट रहने के लिए चौकन्ना करता रहता है. पावलोक नामक यह उपकरण उपयोगकर्ता को अपनी आदत सुधारने के सकारात्मक विचार पर आधारित है.

इसे मनीष सेठी ने तैयार किया है. यह 250 डॉलर का उपकरण है जिसे इस साल बाद में लांच किया जा सकता है. सेठी इसके बारे में बताते हैं कि यह रिस्टबैंड व्यक्ति को बुरी आदत के लिए दंडित करता है और अच्छी आदत की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. दरअसल सेठी एक एक ब्लॉगर हैं जो तब इंटरनेट पर खास चर्चा में आ गये थे जब उन्होंने एक महिला को इस बात के लिए काम पर रखा था कि जब वह बेमतलब का फेसबुक खोलें, वह उन्हें थप्पड़ रसीद करे.

Next Article

Exit mobile version