तालिबान लड़ाकों के बीच पाक सेना का खौफ,कटवा रहे हैं दाढ़ी और बाल
बन्नू:तालिबान लड़ाके पहचान छुपाने के लिए अपनी दाढ़ी और बाल कटवा रहे हैं. खबरों की माने तो वे पाकिस्तानी सेना से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं. इसका खुलासा खुद पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने किया है. अधिकारी के अनुसार ये लड़ाके आधुनिक कट के बाल रख रहे हैं ताकि वे पाक सेना […]
बन्नू:तालिबान लड़ाके पहचान छुपाने के लिए अपनी दाढ़ी और बाल कटवा रहे हैं. खबरों की माने तो वे पाकिस्तानी सेना से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं. इसका खुलासा खुद पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने किया है.
अधिकारी के अनुसार ये लड़ाके आधुनिक कट के बाल रख रहे हैं ताकि वे पाक सेना से अपनी पहचान छुपा सके. यहां तक की वे अपनी दाढ़ी भी साफ करवा ले रहे हैं. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादी पहले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नेता हकीमुल्लाह महसूद की देखा-देखी बाल कटवाते थे.
महसूद के मारे जाने के बाद इन लड़ाकों में खैफ पैदा हो गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष नवंबर में अमरीकी ड्रोन हमले में महसूद मारा गया था. स्थानीय हज्जामों के अनुसार अब कट्टरपंथी लड़ाके अपनी दाढ़ी साफ करवाकर तथा बाल कटवाकर अपने आप को आम लोगों में छिपाना चाहते हैं.
यही नहीं इस्लाम के तथाकथित रखवालों में विदेशी सौंदर्य वस्तुओं के प्रति भी खासी आसक्ति देखी जा रही है. खासतौर पर वे फ्रेंच तथा टर्किश परफ्यूम के साथ-साथ ब्रिटिश डिटरजेन्ट, अमरीकी साबुन, शैम्पू आदि की भी अच्छी मात्रा में प्रयोग किए जा रहे हैं.