22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नासा का बड़ा कदम, स्पेस एक्स को दी जिम्मेवारी, धरती की सुरक्षा के लिए दिया अंतरिक्ष में एस्टेरॉयड नष्ट करने का कॉन्ट्रैक्ट

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष में चक्कर लगा रहे एक एस्टेरॉयड पर निशाना लगाने का कॉन्ट्रैक्ट एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी स्पेस-एक्स को दिया है. इस प्रोजेक्ट में स्पेस-एक्स एस्टेरॉयड पर पृथ्वी से निशाना लगाकर उसे अंतरिक्ष में ही टुकड़े-टुकड़े कर देगी. ये एस्टेरॉयड धरती के लिए खतरा हैं, उनके पृथ्वी से टकराने की […]

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष में चक्कर लगा रहे एक एस्टेरॉयड पर निशाना लगाने का कॉन्ट्रैक्ट एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी स्पेस-एक्स को दिया है. इस प्रोजेक्ट में स्पेस-एक्स एस्टेरॉयड पर पृथ्वी से निशाना लगाकर उसे अंतरिक्ष में ही टुकड़े-टुकड़े कर देगी. ये एस्टेरॉयड धरती के लिए खतरा हैं, उनके पृथ्वी से टकराने की आशंका बनी रहती है. अगर कोई बड़ा एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकरा गया, तो पूरी पृथ्वी नष्ट हो जायेगी.

कॉन्ट्रैक्ट 477 करोड़ रुपये का है जो जून, 2021 में लॉन्च किया जायेगा. नासा का यह प्रोजेक्ट अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है. अंतरिक्ष सुरक्षा से जुड़े इस पहले कॉमर्शियल कार्यक्रम के लिए स्पेस-एक्स फाल्कन 9 रॉकेट का इस्तेमाल करेगी. कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग एयर फोर्स बेस कैंप से फाल्कन9 रॉकेट को छोड़ा जायेगा.

68 लाख मील दूर है एस्टेरॉयड पृथ्वी से

2.4 मीटर लंबा स्पेसक्राफ्ट पहुंचेगा एस्टेरॉयड तक

800 मीटर की दूरी से एस्टेरॉयड पर लगाया जायेगा निशाना

डबल एस्टेरॉयड रिडायरेक्शन टेस्ट (डार्ट ) मिशन में कब क्या होगा

2021 जून : कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग एयर फोर्स बेस कैंप से फाल्कन9 रॉकेट को किया जायेगा लॉन्च

2022 अक्तूबर : एस्टेरॉयड पर स्पेसक्राफ्ट निशाना लगायेगा और उसके टुकड़े-टुकड़े कर देगा

2023 : यूरोपियन स्पेस एजेंसी लॉन्च करेगी हेरा सिस्टम, एस्टेरॉयड के टुकड़े की करेगा खोज

2026 : टुकड़ों को जमा कर उसकी प्रकृति का अध्ययन करेगा हेरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें