बगदादी का वीडियो फर्जी नहीं:अमेरिका

वाशिंगटन:आतंकी संगठन आइएसआइएस के मुखिया अबू बकर अल बगदादी ने अपना वीडियो जारी करके पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. जहां एक ओर इराक सरकार नक इस वीडियो को फर्जी बताया है वहीं अमेरिका का मानना है कि इसकी प्रमाणिकता पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है.अमेरिका के इस बयान से यह साफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2014 10:10 AM

वाशिंगटन:आतंकी संगठन आइएसआइएस के मुखिया अबू बकर अल बगदादी ने अपना वीडियो जारी करके पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. जहां एक ओर इराक सरकार नक इस वीडियो को फर्जी बताया है वहीं अमेरिका का मानना है कि इसकी प्रमाणिकता पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है.अमेरिका के इस बयान से यह साफ जाहिर होता है कि उसे यकीन है कि बगदादी जिंदा है और वीडियो फर्जी नहीं है. उल्लेखनीय है कि बगदादी ने इस वीडियो जारी कर कहा है कि वे उनके आदेश का पालन करें.

एक संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पाकी ने कहा कि हमने इस वीडियो से संबंधित रिपोर्टे देखी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, इराक में सरकार के गठन के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाने के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि हम वहां की स्थिति पर नजर रखते हुए सभी पार्टी के लोगों से संपर्क में हैं.बगदादी का पहला वीडियो पिछले शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया था. हालांकि, इराकी सरकार ने वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए इसे फर्जी बताया था. इस बारे में वहां की सरकार का कहना है कि हमले में घायल बगदादी फरार है और वह सीरिया चला गया है.

Next Article

Exit mobile version