बगदादी पर एक करोड़ डॉलर का इनाम

वाशिंगटन: कुछ दिन पहले ही एक वीडियो जारी करके मुसलमानों को अपना आदेश मामने को कहने वाले बगदादी पर अमेरिका ने इनाम की घोषणा की है. अमेरिका ने इराक और सीरियाई क्षेत्र में ‘खलीफा शासन’ के स्वयंभू नेता अबु-बकर अल बगदादी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को एक करोड अमेरिकी डॉलर का इनाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2014 1:53 PM

वाशिंगटन: कुछ दिन पहले ही एक वीडियो जारी करके मुसलमानों को अपना आदेश मामने को कहने वाले बगदादी पर अमेरिका ने इनाम की घोषणा की है. अमेरिका ने इराक और सीरियाई क्षेत्र में ‘खलीफा शासन’ के स्वयंभू नेता अबु-बकर अल बगदादी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को एक करोड अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है.

अल बगदादी पर यह इनाम 2011 से घोषित है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि अक्तूबर 2011 से ‘‘रिवार्ड्स फॉर जस्टिस प्रोग्राम’’ को उसने अपनी वेबसाइट पर डाला हुआ है और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लैवेंट :आईएसआईएल: के नेता अबू बकर अल बगदादी के बारे में ऐसी कोई भी सूचना देने पर एक करोड डॉलर के इनाम की पेशकश की गई है जिस सूचना से उसके ठिकाने का पता चले, उसे गिरफ्तार किया जा सके या उसे दोषी ठहराया जा सके.’’ अल बगदादी के नेतृत्व में आईएसआईएल के उग्रवादी जून से इराक के उत्तरी और पश्चिमी भागों के बडे हिस्सों पर कब्जा कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version