Advertisement
म्यांमार ने राष्ट्रपति की माफी के बाद रॉयटर के दो पत्रकारों को रिहा किया
यंगूनः म्यांमार के राष्ट्रपति ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के पत्रकार वा लोन और क्वाय सोए ओ को रिहा करने का फैसला किया. रोहिंग्या संकट पर रिपोर्टिंग करने के दौरान गुप्त सूचनाओं को लीक करने के मामले में दोषी ठहराए गए दोनों पत्रकारों को सलाखों के पीछे 500 से अधिक दिन बिताने के बाद रिहा किया […]
यंगूनः म्यांमार के राष्ट्रपति ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के पत्रकार वा लोन और क्वाय सोए ओ को रिहा करने का फैसला किया. रोहिंग्या संकट पर रिपोर्टिंग करने के दौरान गुप्त सूचनाओं को लीक करने के मामले में दोषी ठहराए गए दोनों पत्रकारों को सलाखों के पीछे 500 से अधिक दिन बिताने के बाद रिहा किया गया. यह जानकारी समाचर एजेंसी के एक वीडियो से मिली है.
दोनों पत्रकार वा लोन (33) और 29 वर्षीय क्यॉ सो ओओ को सितंबर में दोषी ठहराया गया था. जेल से बाहर आने के बाद दोनों की मुस्कुराती हुई फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुई. इन्हें सजा दिए जाने की दुनिया भर में आलोचना हुई थी और इसे प्रेस की आजादी पर हमला बताया गया था. पुल्तिजर पुरस्कार से सम्मानित वा लोन और क्यॉ सो ओओ को हज़ारों कैदियों के साथ रिहा किया गया है, जिन्हें नए साल के मौके पर राष्ट्रपति ने रिहा करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement