यरुशलम: गाजा पट्टी पर इस्राइली सेना के हवाई हमलों का सिलसिला आज पांचवें दिन भी जारी रहा जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई. बीते पांच दिनों में मरने वालों की संख्या 127 हो गई है.
इस्राइल ने कहा कि उसने नए हमलों में 60 से ज्यादा लक्ष्यों को निशाना बनाया जबकि हमास के दो राकेट इस्राइल के बीरशेबा शहर में गिरे. इस्राइली सेना का कहना है कि वह आतंकवादियों और आतंकी प्रतिष्ठानों पर हमले कर रहा है. उसके अनुसार मरने वालों में ‘‘दर्जनों आतंकवादी’’ शामिल हैं.
इस बीच, फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रलय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने बताया कि इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में एक इमारत पर हमले किए जिसका इस्तेमाल एक परमार्थ संगठन विकलांगों के लिए कर रहा था. इस्राइली हमले में दो किशोरियों की मौत हो गई.
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस्राइली हमलों में अब तक 750 फलस्तीनी घायल हो गए. घायलों में ज्यादातर आम नागरिक हैं. इस्राइल ने आज कहा कि उसने अब तक 1160 हमले किए जबकि हमास ने पहले चार दिन के दौरान उसके खिलाफ 689 राकेट दागे. इन राकेटों से कुछ क्षति पहुंची और कुछ लोग घायल हो गए, लेकिन उससे किसी की मौत नहीं हुई.
संयुक्त राष्ट्र ने आकलन किया है कि अब तक गाजा में इस्राइली हमलों में मारे गए फलस्तीनियों में से 77 प्रतिशत आम नागरिक हैं. संयुक्त राष्ट्र में गहन कूटनीति के बावजूद ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि दोनों पक्ष किसी संघर्ष विराम पर राजी होंगे.
इस्राइली प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतन्याहू ने कल कहा था कि इस्राइली हमले रोकने के लिए डाले जा रहे विदेशी दबावों का उनका देश प्रतिरोध करेगा.
ओबामा नेइस्त्राइलके प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के साथ टेलीफोन वार्ता के दौरान हमास और गाजा आधारित अन्य विद्रोही समूहाें के राकेट हमलों की निंदा की तथा अमेरिकी का रुख दोहराया कि इस्नइल को स्वयं का बचाव करने का अधिकार है. ओबामा ने कहा कि वह शत्रुता समाप्त कराने में मध्यस्थता को तैयार हैं. यद्यपि यह अभी भी अस्पष्ट है कि नेतान्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति से क्या कहा, लेकिन उन्होंने अल्प अवधि के लिए हमास के साथ संघर्ष विराम से इनकार किया है. इसके विपरीत इस्नइली नेता ने इस्राइली नगरों और शहरों को गाजा विद्रोहियों द्वारा निशाना बना कर राकेट हमले जारी रखने के खिलाफ अपनी सरकार की प्रतिक्रिया के तौर पर जारी ‘ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज’ के अतिरिक्त श्रृंृंखलाबद्ध ‘अतिरिक्त चरणों’ की प्रतिबद्धता जतायी. उधर, हमास के वरिष्ठ सदस्य एवं गाजा में मूवमेंट के पूर्व प्रधानमंत्री इसमाइल हानिया ने हमले के बावजूद समूह के झुकने से इनकार किया.
संघर्ष विराम का सवाल ही नहीं
नेतान्याहू ने ओबामा के साथ टेलीफोन वार्ता से कुछ घंटे पहले प्रभावशाली ‘क्नेसेट फॉरेन अफेयर्स एंड डिफेंस कमेटी’ के सदस्यों से कहा कि संघर्ष विराम एजेंडे में भी नहीं है. इस्नइली सेना ने कहा कि लेबनान से दागा गया एक राकेट इस्नइल के उत्तरी सीमा पर स्थित एक गैस स्टेशन पर गिरा. लेबनान की सरकारी संवाद समिति ने कहा कि देश से दो राकेट दागे गये. किसी ने भी अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है जिस पर इस्राइल ने उस ओर गोलाबारी की जहां से राकेट दागा गया था. इस्नइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पीअर लर्नर ने कहा कि यह अस्पष्ट है कि नया मोर्चा ‘प्रतीकात्मक है या और अधिक ठोस है.’ इस बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रलय ने कहा कि इस्नइली हवाई हमलों में आठ फिलीस्तीनी मारे गये. रफाह में पांच फिलीस्तीनी मारे गये और 15 घायल हो गये. रफाह में हवाई हमले से एक बच्चा भी घायल हो गया, जबकि पूर्वी रफाह में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी.
300 से अधिक मकानध्वस्त
ध्वस्त गाजा शहर में इस्नइली युद्धक विमानों ने पांच मंजिला एक इमारत को निशाना बनाया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. फिलीस्तीनी मीडिया के अनुसार 300 से अधिक मकान या तो पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं या बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. करीब दो हजार गाजा निवासी बेघर हो गये हैं. इस्नइली वायुसेना ने गत सोमवार रात से अभी तक गाजा में 1090 स्थलों पर हमले किये है. सेना ने जमीनी हमले की तैयारी के लिए 40 हजार रिजर्व बलों को बुलाया है.