दुनिया की सबसे लंबी लड़की रूमेसा
अंकारा:तुर्की की सात फुट लंबी 17 साल की किशेरी रूमेसा गेल्गी का नाम सबसे लंबी लड़की के रूप में गिनीज बुक में दर्ज किया गया है. तुर्की के सफरानबोलू शहर निवासी रूमेसा गेल्गी अपने माता पिता और बड़े भाई बहनों के साथ रहती है. रूमेसा 11वीं कक्षा में पढ़ती है और एक बीमारी ‘वीवर सिंड्रोम’ […]
अंकारा:तुर्की की सात फुट लंबी 17 साल की किशेरी रूमेसा गेल्गी का नाम सबसे लंबी लड़की के रूप में गिनीज बुक में दर्ज किया गया है. तुर्की के सफरानबोलू शहर निवासी रूमेसा गेल्गी अपने माता पिता और बड़े भाई बहनों के साथ रहती है. रूमेसा 11वीं कक्षा में पढ़ती है और एक बीमारी ‘वीवर सिंड्रोम’ की वजह से उसका शारीरिक विकास उम्र के लिहाज से बहुत ज्यादा हो गया है. लंबाई की वजह से रूमेसा चल-फिर नहीं पाती.
उसके लिए खास व्हीलचेयर बनाया गया है. उसके जूते भी अमेरिका में विशेष रूप से बनाये गये हैं. रूमेसा ने बताया कि लोग पहले उसका मजाक उड़ाते थे लेकिन उसने लंबे होने की खूबियों पर ध्यान दिया. रूमेसा का कहना है कि उसे सबसे अलग दिखना पसंद है और वह ऊंची जगह पर रखी चीजों को भी आसानी से निकाल लेती है. रूमेसा का नाम सितंबर 2015 में प्रकाशित होने वाले गिनीज बुक के संस्करण में दर्ज किया जायेगा. फिलहाल उसे गिनीज बुक की तरफ से सर्टिफिकेट जारी किया गया है.