25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे मोदी

वाशिंगटन : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति के न्योते पर अमेरिका जा रहे हैं. खबर है कि इस दौरे के दौरान वे अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इसके लिए शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने मुहिम तेज कर दी है. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल मोदी […]

वाशिंगटन : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति के न्योते पर अमेरिका जा रहे हैं. खबर है कि इस दौरे के दौरान वे अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इसके लिए शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने मुहिम तेज कर दी है.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल मोदी को अमेरिका आने का औपचारिक आमंत्रण दिया था और 21वीं सदी में द्विपक्षीय संबंधों को निर्णायक साझेदारी बनाने के लिए उनके साथ घनिष्ठता से काम करने की इच्छा जतायी थी.

नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में मोदी ने आमंत्रण के लिए ओबामा का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि वह ठोस नतीजों के साथ एक परिणामोन्मुखी दौरे की उम्मीद करते हैं जो रणनीतिक भागीदारी को नयी गति एवं ऊर्जा प्रदान करे.

कल तक डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टियों के करीब तीन दर्जन सांसद प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के नाम लिखे पत्र पर हस्ताक्षर कर चुके हैं. इस पत्र में अध्यक्ष से कहा गया है कि वह मोदी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करें.

अध्यक्ष कार्यालय ने हालांकि, कहा कि इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. हर गुजरते दिन के साथ इस तरह का आग्रह करने वाले कांग्रेस सदस्यों की संख्या बढ़ रही है. ताजा मुहिम का नेतृत्व सांसद ब्रैड शेरमन, टेड पोए और एनी फालेओमवाएगा द्वारा किया जा रहा है.

कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रण को किसी विदेशी राष्ट्र प्रमुख को कांग्रेस द्वारा दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान के रुप में देखा जाता है.

शेरमन ने कहा, मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करने हेतु किए जा रहे प्रयास से बहुत से सांसद जुडे हैं. उन्होंने कहा, भारत और अमेरिका के बीच साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित खास संबंध हैं. साझेदारी बनाने का यह शानदार अवसर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें