पाकिस्तान के रास्ते तुर्की का प्लेन भारत में घुसा

जोधपुर:रविवार सुबह पाक की तरफ से एक संदिग्ध प्लेन के भारत में घुसने से भारतीय नौ सेना में खलबली मच गयी. हरकत में आयी एयर फोर्स ने जोधपुर एयरबेस से अपने दो लड़ाकू विमान इस प्लेन का जायजा लेने के लिए रवाना किया. बाद में पता चला कि यह प्लेन तुर्की एयरलाइन का है, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2014 6:34 AM

जोधपुर:रविवार सुबह पाक की तरफ से एक संदिग्ध प्लेन के भारत में घुसने से भारतीय नौ सेना में खलबली मच गयी. हरकत में आयी एयर फोर्स ने जोधपुर एयरबेस से अपने दो लड़ाकू विमान इस प्लेन का जायजा लेने के लिए रवाना किया.

बाद में पता चला कि यह प्लेन तुर्की एयरलाइन का है, जो पाकिस्तान से होता हुआ दिल्ली जा रहा था. जोधपुर में इंडियन एयर फोर्स की रडार यूनिट ने इस एयरक्रॉफ्ट को ट्रेस किया था. इस तरह की कोई संदिग्ध सूचना मिलने पर एयर फोर्स अपने फाइटर डिफेंस यूनिट को अलर्ट करती है. फाइटर प्लेन को रवाना कर देती है.

Next Article

Exit mobile version