मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए ब्राजील रवाना

बर्लिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज ब्राजील रवाना हुए. सम्मेलन में वैश्विक आर्थिक स्थिरता को आगे ले जाने के साथ ही शांति का वातावरण स्थापित करने के लिए क्षेत्रीय समस्याओं और सुरक्षा खतरों जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. मोदी एक रात के ठहराव के बाद बर्लिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2014 3:54 PM

बर्लिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज ब्राजील रवाना हुए. सम्मेलन में वैश्विक आर्थिक स्थिरता को आगे ले जाने के साथ ही शांति का वातावरण स्थापित करने के लिए क्षेत्रीय समस्याओं और सुरक्षा खतरों जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

मोदी एक रात के ठहराव के बाद बर्लिन से आज सुबह फोर्टलेजा ब्राजील के लिए रवाना हुए.

आम तौर पर भारतीय प्रधानमंत्री अटलांटिक में आगे की यात्रओं पर फ्रैंकफर्त के मार्ग का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जर्मनी के आग्रह पर फ्रैंकफर्त की जगह बर्लिन को यात्रा पडाव के रुप में चुना गया था .ताकि जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की मोदी से संभावित द्विपक्षीय मुलाकात हो सके लेकिन मर्केल जर्मनी और अर्जेंटिना के बीच फीफा विश्व कप का फाइनल देखने ब्राजील रवाना हो गईं.

Next Article

Exit mobile version