सुषमा स्वराज और किर्गिजस्तान के विदेश मंत्री के बीच हुई कई अहम मुद्दों पर वार्ता

बिश्केकः शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और किर्गिजस्तान के उनके समकक्ष चिंगिज एदारबेकोव के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद से खतरे समेत विभिन्न मुद्दों पर रचनात्मक बातचीत हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि बिश्केक में अपनी पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2019 1:09 PM
बिश्केकः शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और किर्गिजस्तान के उनके समकक्ष चिंगिज एदारबेकोव के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद से खतरे समेत विभिन्न मुद्दों पर रचनात्मक बातचीत हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि बिश्केक में अपनी पहली बैठक में स्वराज ने एदारबेकोव के साथ राजनीतिक और रक्षा, व्यापार व निवेश, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण और दोनों देशों के लोगों की बीच संबंधों समेत द्विपक्षीय महत्व के सभी मुद्दों पर रचनात्मक बातचीत हुई. एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार को किर्गिजस्तानकी राजधानी पहुंचीं स्वराज को यहां पहुंचने पर पारंपरिक स्वागत दिया गया.
बता दें कि भारत 2017 में चीन के प्रभुत्व वाले इस समूह का पूर्ण सदस्य बना था और भारत के इसमें शामिल होने से क्षेत्रीय भू-राजनीति में समूह का महत्व बढ़ गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी बैठक में शामिल होंगे. भारत के साथ ही पाकिस्तान को भी 2017 में एससीओ की सदस्यता मिली थी.

Next Article

Exit mobile version