तो क्या कश्‍मीर बन जायेगा सीरिया?

नयी दिल्ली:पत्रकार वैदिक के द्वारा कश्‍मीर पर दिये गये बयान की सुनामी अभी थमी भी नहीं है कि कश्‍मीर समस्‍या पर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी कश्‍मीर को आजाद कराने की नापाक कोशिश के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार दिख रहे हैं. आतंकी संगठन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2014 10:58 AM

नयी दिल्ली:पत्रकार वैदिक के द्वारा कश्‍मीर पर दिये गये बयान की सुनामी अभी थमी भी नहीं है कि कश्‍मीर समस्‍या पर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी कश्‍मीर को आजाद कराने की नापाक कोशिश के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार दिख रहे हैं.

आतंकी संगठन की कश्‍मीर को सीरिया बनाने की कोशिशें जारी है. इस खबर ने भारत सरकार के ललाट पर सिकन पैदा कर दी है. आतंकियों ने इसके लिए दुनिया के तमाम आतंकी संगठनों को भारत विरोधी कार्रवाई के लिए एकजुट होने को कहा है.

कई आतंकी संगठनों के मंच यूनाइटेड जेहाद काउंसिल के चीफ सैय्यद सलाहुद्दीन ने कश्‍मीर मसले को सीरिया और इराक में चल रहे जेहाद से जोड़ने की कोशिश की है. पीओके में रहने वाले सलाहुद्दीन ने ऐलान किया है कि कश्मीर में अल-कायदा, तालिबान या इसी तरह की विचारधारा रखने वाले किसी भी संगठन या देश का स्वागत किया जाएगा.

यूनाइटेड जिहाद काउंसिल में हरकत-उल-अंसार, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, जमीयत-उल-मुजाहिदीन, अल-जिहाद, अल बर्क, अब बदर, इख्वान-उल-मुसलमीन और तहरीक-उल-मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन शामिल हैं. ‘मेल टुडे’ की खबर के मुताबिक सलाहुद्दीन ने कश्मीर को ‘गृह युद्ध का शिकार देश’ बताया और कहा कि जिहादियों को यहां दखल देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version