Loading election data...

अफगानिस्तान:बाजार में विस्फोट,89 की मौत

काबुल: अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में एक व्यस्त बाजार एवं मस्जिद के नजदीक आत्मघाती कार बम हमले में आज कम से कम 89 लोगों की मौत हो गई और अनेक जख्मी हो गए.पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के प्रशासनिक प्रमुख मोहम्मद रजा खारोती ने कहा कि हमले में 40 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2014 6:38 AM

काबुल: अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में एक व्यस्त बाजार एवं मस्जिद के नजदीक आत्मघाती कार बम हमले में आज कम से कम 89 लोगों की मौत हो गई और अनेक जख्मी हो गए.पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के प्रशासनिक प्रमुख मोहम्मद रजा खारोती ने कहा कि हमले में 40 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए हैं.

उन्होंने कहा कि बम हमलावर ने विस्फोटकों से भरे अपने वाहन से एक मस्जिद एवं बाजार के नजदीक विस्फोट कर लिया. मारे गए सभी लोग नागरिक हैं. किसी भी समूह ने हमले की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है. हमले में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं.

अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवारों के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी की मध्यस्थता में हुए समझौते के बाद बम हमला पहला बडा हमला है. खारोती ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ सकती है क्योंकि कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह गरीब नागरिकों के खिलाफ काफी जघन्य आत्मघाती हमला है. आसपास सेना का कोई शिविर नहीं है.’’

पक्तिका में हमले काबुल के उत्तरी इलाके में सडक किनारे हुए बम विस्फोट के कुछ घंटे बाद हुए जहां राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों को लेकर जा रहा वाहन विस्फोट की चपेट में आ गया और दो लोगों की मौत हो गई. काबुल पुलिस के अपराध जांच के प्रमुख गुल आगा हाशमी ने कहा कि भवन के कर्मचारियों को लेकर जा रहा वाहन विस्फोट की चपेट में आ गया. वाहन में सात सरकारी कर्मचारी सवार थे जो राष्ट्रपति भवन के मीडिया कार्यालय में काम करते थे.

Next Article

Exit mobile version