कराची : पाकिस्तान के तटीय शहर कराची में पुलिस के साथ मुठभेड में आज कम से कम पांच संदिग्ध उग्रवादी मारे गए. उग्रवादियों की खुफिया खबर मिलने के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने शहर के गुलशन-ए-बुनेर इलाकों पर छापे मारे। इसकी परिणति मुठभेड में हुई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान में एक तालिबान कमांडर समेत पांच उग्रवादी मारे गए. अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस ने हथियार और बम बनाने की सामग्रिया भी बरामद की.’’ पाकिस्तान सरकार ने सितंबर में अर्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिस से कराची में उग्रवादियों और अपराधियों के खिलाफ अभियान संचालित करने को कहा था.
अभी तक दर्जनों कथित उग्रवादी, लक्ष्य बना कर हत्या करने वाले और गैंगस्टर मारे जा चुके हैं, लेकिन शहर में पूरी शांति कायम नहीं हो पाई है. एक पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, इस साल लक्षित हमलों में अब तक पुलिस के 91 रेंजर्स के 9 कर्मी मारे जा चुके हैं.