13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्राइल,फलस्तीन तनाव से किसी को फायदा नहीं:ओबामा

वाशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से किसी को फायदा नहीं होगा. अमेरिका इस्राइल एवं फिलस्तीन के बीच 2012 के संघर्ष विराम की स्थिति की बहाली के लिए हरसंभव कोशिश करेगा. ह्वाइट हाउस में सोमवार शाम आयोजित इफ्तार पार्टी में ओबामा ने मौजूद मेहमानों से से कहा, ‘मेरा […]

वाशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से किसी को फायदा नहीं होगा. अमेरिका इस्राइल एवं फिलस्तीन के बीच 2012 के संघर्ष विराम की स्थिति की बहाली के लिए हरसंभव कोशिश करेगा. ह्वाइट हाउस में सोमवार शाम आयोजित इफ्तार पार्टी में ओबामा ने मौजूद मेहमानों से से कहा, ‘मेरा मानना है कि तनाव के आगे बढ़ने से किसी को भी फायदा नहीं होनेवाला है. ऐसे में हम 2012 के संघर्षविराम की स्थिति को वापस लाने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वो करेंगे.’

इस्राइल और फिलस्तीनी संगठनों के बीच संघर्ष विराम के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि हिंसा को खत्म किया सके, लेकिन अब तक कोई समझौता नहीं हो सका है. ओबामा ने आगे कहा, ‘हमारा लक्ष्य हमेशा से यह रहा है कि इस्राइली और फिलस्तीनी लोगों के लिए शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जाये. आगे हमारा लक्ष्य यही बना रहेगा. मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि कोई देश अपने नागरिकों पर रॉकेट हमले को बरदाश्त नहीं कर सकता. इसलिए हमारा रुख स्पष्ट रहा है कि इस्राइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.

इसके साथ ही गाजा के मानवीय संकट और फिलस्तीनी नागरिकों की मौत एवं उनके घायल होने की स्थिति को देखते हुए हमने इस बात जोर दिया है कि कहीं भी और किसी भी स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है. ओबामा की इफ्तार पार्टी में कई प्रमुख मुसलिम और शीर्ष विदेशी राजनयिक शामिल हुए. भारतीय राजदूत एस जयशंकर भी इस इफ्तार में पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें