यूक्रेन संघर्ष में रुस की भूमिका से अमेरिका नाराज
वाशिंगटन : यूक्रेन को लेकर अमेरिका की चिंता अभी भी बरकरार है. अमेरिका की नजर में रुस ने यूक्रेन में सघर्ष को कम करने के लिए ज्यादा काम नहीं किया है. अमेरिका ने कहा है कि यदि मॉस्को उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है तो वाशिंगटन अपने सहयोगियों के साथ आगे के संभावित कदमों पर […]
वाशिंगटन : यूक्रेन को लेकर अमेरिका की चिंता अभी भी बरकरार है. अमेरिका की नजर में रुस ने यूक्रेन में सघर्ष को कम करने के लिए ज्यादा काम नहीं किया है. अमेरिका ने कहा है कि यदि मॉस्को उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है तो वाशिंगटन अपने सहयोगियों के साथ आगे के संभावित कदमों पर चर्चा करेगा.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल कहा कि सहयोगियों ने अमेरिका के साथ अपना विचार साझा किया है. उन्हें लगता है कि रुस ने (यूक्रेन में) संघर्ष को कम करने के लिए ज्यादा काम नहीं किया है.’’ हालांकि, अर्नेस्ट ने अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाने के संभावित ‘समय या गुंजाइश’ के बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी प्रदान नहीं की.